Home > Archived > भारत-पाक वार्ता रद्द होना दुर्भाग्यपूर्ण: अमेरिका

भारत-पाक वार्ता रद्द होना दुर्भाग्यपूर्ण: अमेरिका

वाशिंगटन । अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के बीच अगले सप्ताह प्रस्तावित विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द होने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया है। अमेरिकी विदेशी विभाग की उप-प्रवक्ता मैरी हर्फ ने एक बयान में कहा कि भारत-पाक के लिए अभी जो बात मायने रखती है वह यह है कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंध को सुधारने के लिए कदम उठाएं।
हर्फ ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत और पाकिस्तान के बीच नियोजित वार्ता रद्द हो गई। हम भारत और पाकिस्तान द्वारा द्विपक्षीय संबंध के सभी पहलुओं में सुधार के लिए किए जाने वाले प्रयासों का समर्थन करना जारी रखेंगे। और यही हमारा रुख है, जो हम दोनों देशों को स्पष्ट करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर अमेरिका की नीति नहीं बदली है।
उल्लेखनीय है कि भारत ने आज पाकिस्तान को यह कहते हुए विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द कर दी कि वह या तो भारत-पाक वार्ता को चुन ले या फिर अलगाववादियों से गलबहियां। यह वार्ता 25 अगस्त को इस्लामाबाद में होनी थी। भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित द्वारा अलगाववादी हुर्रियत नेताओं के साथ बातचीत को लेकर आपत्ति जताते हुए वार्ता रद्द कर दी। 

Updated : 19 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top