आलू से भरा ट्रौला चंबल में गिरा, दो की मौत

मुरैना । आगरा से ग्वालियर की ओर आलू भरकर आने वाला ट्रौला रविवार की रात चम्बल पुल की रैलिंग तोड़कर राजस्थान सीमा में नदी में गिर गया। नदी में गिरने से ट्रौला ड्रायवर सहित क्लीनर की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ट्रौला क्रमांक एमपी 28-एच-1318 आगरा से ग्वालियर की ओर आलू भरकर आ रहा था तभी रविवार की रात 10 बजे के लगभग चम्बल पुल पर प्रवेश करते समय असंतुलन बिगडऩे से राजस्थान सीमा में चंबल पुल की रैलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गया।
सूचना मिलने पर धौलपुर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर फंसे चालक और क्लीनर को गोताखोरों की मदद से वाहन निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Next Story