दो चचेरे भाइयों की गोली मारकर हत्या
जमीन बटवारे को लेकर हुआ विवाद
ग्वालियर। जमीन के बटवारे को लेकर लम्बे समय से चले आ रहे विवाद पर छोटे भाई के लड़के ने बड़े भाई के दो लड़कों की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी और उसका परिवार घटना स्थल से भाग निकला। पुलिस ने मृतकों के पिता की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
घटना पनिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत आमी गांव की है। इस गांव में रहने वाले अर्जुन सिंह यादव और उसके भाई जवाहर सिंह रावत के परिवारों में जमीन का मौखिक बटवारा हुआ था। इस बटवारे से जवाहर सिंह के बेटे संतुष्ट नहीं थे। इसी बात को लेकर इन दोनों परिवारों में अनेक बार मुंहवाद हुआ है। रविवार की शाम करीब 2:30 बजे जवाहर सिंह का लड़का मुकेश अपने दो अन्य भाईयों शिवसिंह और महावीर के साथ अर्जुन सिंह के हिस्से की जमीन पर पहुंचा और बाड़ लगाने लगा। अर्जुन सिंह के पुत्र 28 वर्षीय श्याम सुंदर और 25 वर्षीय जगमोहन ने इन्हें ऐसा करने से रोका तो मुकेश ने अपनी लायसेंसी माऊजर बंदूक से श्याम सुंदर और जगमोहन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। गोलियां दोनों की पीठ और सीने में लगीं, जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी भाग निकले। गोलियों की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना पनिहार थाने में दी। इसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया तथा आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।