इंटरसिटी की चपेट में आकर एक ग्रामीण सहित पांच भैंसें व बछिया की मौत

शिवपुरी। बदरवास क्षेत्रांतर्गत आने वाले बामौर रेलवे क्रॉसिंग के पास सुबह लगभग 10 बजे भोपाल इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से एक ग्रामीण सहित पांच भैंसें व एक बछिया की मौत हो गई। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार बदरवास के ग्राम तिलातिली निवासी रामदयाल पुत्र दातार सिंह यादव अपनी भैंसों को चराने जंगल ले गया था इसी दौरान भैंसें बामौर रेलवे क्रॉसिंग के पास रेललाइन पर पहुंच गई तभी शिवपुरी की ओर से आ रही भोपाल इंटरसिटी को आता देख वह भैंसों को बचाने रेललाइन पर पहुंच गया, लेकिन भैंसों को बचाने के फेर में वह भी ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे रामदयाल सहित पांच भैंसें व एक बछिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
Next Story