Home > Archived > राम सेतु को किसी हालत में नहीं तोड़ेंगे: केंद्र

राम सेतु को किसी हालत में नहीं तोड़ेंगे: केंद्र

राम सेतु को किसी हालत में नहीं तोड़ेंगे: केंद्र
X

नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन सेतु समुद्रम के मुद्दे पर आज पुरजोर शब्दों में घोषणा की कि किसी भी सूरत में राम सेतु (सेतुसमुद्रम) को तोड़ा नहीं जाएगा ।
सड़क एवं परिवहन तथा ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा, ''हम किसी भी हालत में राम सेतु को तोड़ेंगे नहीं । राम सेतु को बचाकर देशहित में प्रोजेक्ट हो सकता है तो हम वही करेंगे ।
श्री गडकरी ने कहा कि यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है और इसलिए मैं इस पर कोई विशेष टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। उच्चतम न्यायालय में इस मुद्दे पर हम ऐसा सुझाव देंगे जो सभी संबंधित पक्षों को मान्य होगा।
गडकरी ने कहा कि वह इसी महीने इस मामले को देखने के लिए तमिलनाडु का दौरा करेंगे । प्रस्तावित सेतुसमुद्रम शिपिंग कैनाल प्रोजेक्ट केंद्र सरकार की परियोजना है जिसमें इस क्षेत्र को बड़े पोतों के परिवहन योग्य बनाना और साथ ही तटवर्ती इलाकों में मत्स्य और नौवहन बंदरगाह स्थापित करना है ।

Updated : 14 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top