पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सुरक्षा चौकियों पर गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलीबारी की यह घटना पिछले तीन दिनों में चौथी बार देखी गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात और बुधवार तड़के पाकिस्तान रेंजर्स ने आरएसपुरा के अर्निया इलाके में जम्मू एवं कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी इन चौकियों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की पिटल पोस्ट, काकु-दे-कोथा और टेंट पोस्ट चौकियों पर गोलीबारी की।
उन्होंने बताया, पाकिस्तान ने मंगलवार रात 11:55 बजे गोलीबारी शुरू की, जो रात एक बजे समाप्त हुई। इसके बाद पाकिस्तान ने स्थानीय समयानुसार बुधवार तड़के तीन बजे फिर गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने पूरी क्षमता के साथ गोलीबारी का जवाब दिया।
सेना और खुफिया एजेंसियों का कहना है कि भारतीय सीमा में आतंकवादियों की घुसपैठ को आड़ देने के लिए पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की जाती है।
गौरतलब है कि इससे पहले सीजफायर का उल्लंघन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लेह और करगिल की होने वाली यात्रा से ठीक पहले हुआ था। पाकिस्तान ने सोमवार को सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा स्थित 10 भारतीय चौकियों और नागरिक इलाकों पर छोटे एवं स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे जिसमें सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के दो जवान समेत चार लोग घायल हो गए थे।