Home > Archived > जम्मू एवं कश्मीर में कार का अपहरण, अलर्ट जारी

जम्मू एवं कश्मीर में कार का अपहरण, अलर्ट जारी

जम्मू | जम्मू एवं कश्मीर में संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले के पास एक कार का अपहरण कर लिए जाने के एक दिन बाद क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपहृत कार को दो लोगों ने पंजाब के पठानकोट से श्रीनगर जाने के लिए मंगलवार को किराये पर लिया था। लेकिन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के गश्ती दल ने मंगलवार को कार के चालक को रामबन जिले में एक पेड़ से बंधा हुआ पाया।
एक पुसिल सूत्र ने बताया, ''चालक ने बताया कि दो लोगों ने पठानकोट से कार ली थी और जम्मू में दो और लोग उनके साथ हो लिए थे। उन्होंने रामबन पहुंचने के बाद बंदूक दिखाकर चालक को कार से उतरने के लिए कहा और कार लेकर फरार हो गए।''
कार अपहरण के मामले के मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस को संदेह है कि अपहृत कार का उपयोग आतंकवादी स्वतंत्रता दिवस के दिन 15 अगस्त को विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कर सकते हैं।


Updated : 13 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top