फिर से नंबर वन तीरंदाज बनना चाहती हूं : दीपिका

नई दिल्ली | विश्व कप के चौथे चरण से फार्म में वापसी करने वाली दीपिका कुमारी ने इसका श्रेय अपने पुराने कोच को दिया और उम्मीद जतायी कि वह एशियाई खेल सहित आगे के टूर्नामेंट में भी इसे बरकरार रखकर फिर से विश्व की नंबर एक तीरंदाज बनने में सफल रहेगी।
दीपिका ने कहा, ‘पिछला कुछ समय काफी कड़ा था और मैं रैकिंग में 14वें स्थान पर खिसक गयी। मैं चाहती हूं कि फिर से दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनूं। विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन से हमारा मनोबल बढ़ा है और निश्चित तौर पर इससे हमें एशियाई खेलों में फायदा मिलेगा।’
झारखंड की इस तीरंदाज की अगुवाई में भारतीय महिला रिकर्व टीम ने पोलैंड के रोक्लो में हाल में संपन्न हुए विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता। दीपिका ने इसके अलावा व्यक्तिगत वर्ग और मिश्रित युगल में भी कांस्य पदक जीते। उन्हें आगे भी अपनी यही फार्म बरकरार रहने की उम्मीद है लेकिन उन्होंने दक्षिण कोरिया के इंचियोन में होने वाले एशिया कप के लिये अभी कोई लक्ष्य तय नहीं किया है।
दीपिका ने भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा के आवास पर सम्मान समारोह के बाद कहा, ‘मैं अभी कैसे कह सकती हूं कि मैं वहां स्वर्ण जीत पाउंगी या नहीं। एशियाई खेलों में मुकाबला काफी कड़ा होगा लेकिन हम वहां बढ़े आत्मविश्वास के साथ भाग लेंगे और हम सभी अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करेंगे।’

Next Story