Home > Archived > जांगड़े ने जिलाधीश का कार्यभार संभाला

जांगड़े ने जिलाधीश का कार्यभार संभाला

दतिया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रकाशचंद्र जांगड़े ने दतिया जिले के जिलाधीश का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। सोमवार को पूर्वान्ह में रघुराज राजेन्द्रन् ने उन्हें कार्यभार सौंपा। नवागत जिलाधीश भारतीय प्रशासनिक सेवा के-2004 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं। श्री जांगड़े इससे पहले भोपाल में उप सचिव अनुसूचित जाति कल्याण के पद पर पदस्थ थे। इसके अलावा इंदौर में एडीएम तथा विदिशा, अशोकनगर इत्यादि में एसडीएम के पद पर पदस्थ रह चुके हैं। उन्होंने कृषि, स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा, मंडी बोर्ड, निगम, खनिज इत्यादि विभागों में भी जिम्मेदार पदों का दायित्व निभाया है।
अभिभाषक संघ ने भेंट की
आज अभिभाषकों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधीश पीसी जांगड़े से सौजन्य भेंट कर पुष्प गुच्छ प्रदान किया। अभिभाषकों के प्रतिनिधि मण्डल में जिला अभिभाषक संघ सचिव पंकज मिश्रा,उपाध्यक्ष संजय सरवरिया, सिद्वार्थ गौतम, कोषाध्यक्ष केके शर्मा, कमलेश मिश्रा,अनिल खेर, राघवेन्द्र चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे। 

Updated : 12 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top