Home > Archived > राष्ट्रपति ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई

राष्ट्रपति ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ग्लास्गो में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को आज बधाई दी है। राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति ने ललिता (महिला कुश्ती) बिजनीश बजरंग (कुश्ती) साक्षी मलिक (महिला कुश्ती) सत्यव्रत कादियान (कुश्ती) संतोषी मत्सा (भारोत्तोलन) नवजोत कौर (फ्री स्टाइल कुश्ती) और स्वाती सिंह (भारोत्तोलन) को ग्लास्गो में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने के लिए बधाई दी है।
राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों को संदेश में कहा, "आपकी उपलब्धि दर्शाती है कि भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी खेल में शिखर हासिल कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, "आपको इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई और भविष्य की सफलता के लिए शुभकामनाएं।’’

Updated : 1 Aug 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top