Home > Archived > जनसुनवाई में आईं 235 समस्याएं

जनसुनवाई में आईं 235 समस्याएं

मुरैना । प्रति मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यलय में होने वाली जनसुनवाई में आज 235 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इन आवेदनों में व्यक्तिगत सुनवाई करते हुए जिलाधीश मदन कुमार और एडीएम विवेक सिंह ने संबंधित विभागों को भेजकर समय-सीमा में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनसनुवाई में शाप्रावि बैनीपुरा सबलगढ़ के प्रधानाध्यानक रतीराम शाक्य ने लिखित में शिकायत की है कि विद्यालय में बैनीपुरा मोहल्ले की दो शिक्षिकायें रिस्ते में ननद एवं भावी बिना बताये विद्यालय छोड़कर चली जाती हैं और उन्हें रोकने पर उल्टे-सीधे आरोप थोपने को तैयार रहती हैं। जिलाधीश ने शिक्षा विभाग को निराकरण के निर्देश दिये हंै।

कैलारस में पहली बार हुई जनसुनवाई
अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ़ रूपेश उपाध्याय ने कैलारस में पहलीबार हुई जनसुनवाई में अनेक समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में लीलेर के पुरा की महिला राजाबेटी के पति की सितम्बर 2013 में सांप के काटने से मौत हो गई। शासन से बेवा राजाबेटी को आज तक कोई सहायता नहीं मिली। श्री उपाध्याय ने पटवारी बीके त्यागी को निर्देश देकर शीघ्र सहायता दिलाने के निर्देश दिये। विकलांग रामदयाल कुशवाह तिलोंजरी, रम्मो शाक्य आंतरी, फूलसिंह रामपुर बघरोली सहित कई लोगों की समस्याओं को सुना। श्री उपाध्याय ने सभी आवेदनों पर कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर तहसीलदार दीपक शुक्ला, सीएमओ पवन शर्मा, बीएमओ डॉ. सागर, जई एसडी मिश्रा सहित अन्य विभाग प्रमुख थे।

शक्कर कारखाने का किया निरीक्षण
कैलारस में जनसुनवाई के उपरांत सबलगढ़ एसडीएम श्री उपाध्याय ने कैलारस शक्कर कारखाने का निरीक्षण किया। शक्कर कारखाने के महाप्रबंधक पीडी शाक्य सहित आरसी गुप्ता, एसए कुर्रेशी से शक्कर कारखाने की आवश्यक जानकारी ली तथा कारखाने की सुरक्षा के निर्देश दिये।

जौरा में जनसुनवाई
आज आठ जुलाई मंगलवार को जौरा एसडीएम दिनेश सिंघी द्वारा कार्यालय में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण, गंदगी, बीपीएल कार्ड सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन आए। एसडीएम द्वारा सभी आवेदनों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए। आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर तहसीलदार मनीषा कौल सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

Updated : 9 July 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top