Home > Archived > रेल बजट-मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन

रेल बजट-मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन

रेल बजट-मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन
X

नई दिल्ली। रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने रेल बजट पेश करते हुए घोषणा की कि देश में पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब इंटरनेट से अनारक्षित और प्‍लेटफॉर्म टिकट भी मिलेंगे।
सदानंद सदन अपना पहला रेल बजट प्रस्तुत कर रहे हैं। इस समय सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत लगभग सभी मंत्री उपस्थित हैं। रेल राज्‍यमंत्री मनोज सिन्‍हा बजट के कागजात के साथ सदन में हैं।
रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने अपने पहले रेल बजट में यात्रियों को कई सुविधाएं देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि अब यात्रियों को इंटरनेट के जरिए प्‍लेटफॉर्म और अनारक्षित टिकट भी मिलेगा। रेल मंत्री ने सदन को बताया कि इंटरनेट से टिकट बुकिंग में होने वाली देरी दूर करने के लिए एक मिनट में 7200 टिकट बुक हो सकेंगे। उनके अनुसार पोस्‍ट ऑफिस से ट्रेन टिकट की बुकिंग होगी और ट्रेन के अंदर आरओ का पानी मिलेगा।
भारतीय रेल की वर्तमान तस्‍वीर पेश करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि 9 साल में 99 योजनाओं का एलान किया गया, लेकिन सिर्फ एक योजना पूरी हुई। चार परियोजनाएं 30 साल से लंबित हैं। कुल 359 परियोजनाएं लंबित हैं।

Updated : 8 July 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top