ब्राजील मेरे बिना ही विश्व कप जीतेगी: नेमार

ब्राजील मेरे बिना ही विश्व कप जीतेगी: नेमार
X

टेरेसोपोलिस | ब्राजीली स्टार स्ट्राइकर नेमार इस रीढ की हड्डी में फ्रैक्चर के कारण विश्व कप फाइनल में खेलने का सपना टूटने से काफी दुखी हैं लेकिन उन्होंने जोर देते हुए कहा कि उनके साथी खिलाड़ी उनके बिना ही ट्रॉफी अपने नाम करेंगे।
कोलंबिया पर क्वार्टरफाइनल मैच में मिली जीत के दौरान नेमार को यह फ्रैक्चर हुआ था। इस सुपरस्टार ने कल टीम का शिविर छोड़ दिया और ब्राजीली फुटबॉल महासंघ द्वारा जारी बयान में उन्होंने भावुक होते हुए कहा, उन्होंने विश्व कप के फाइनल में खेलने का मेरा सपना तोड़ दिया, लेकिन विश्व चैम्पियन टीम बनने का स्वप्न अभी खत्म नहीं हुआ है।
नेमार की चोट सुखिर्यों में बनी हुई है और फीफा ने घोषणा भी की कि वह कोलंबियाई डिफेंडर जुआन जुनिगा के खिलाफ कार्रवाई पर विचार करेंगे जिन्होंने इस ब्राजीली स्टार की पीठ में घुटना मारा था। जुनिगा ने नेमार से माफी मांग ली लेकिन जोर देते हुए कहा कि उन्होंने इस स्टार स्ट्राइकर को जानबूझकर चोटिल नहीं किया था।
नेमार ने ब्राजीली महासंघ द्वारा जारी वीडियो में कहा, जिंदगी चलती रहती है। मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे साथी वह सबकुछ करेंगे जिससे हम चैम्पियन बनने का अपना सपना पूरा कर सकें। उन्होंने कहा, विश्व कप फाइनल खेलना मेरा भी सपना था। यह इस बार पूरा नहीं होगा लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हम इससे उबरकर चैम्पियन बनकर जीत का जश्न मनायेंगे। ब्राजीली टीम ने इस 22 वर्षीय बार्सिलोना स्ट्राइकर को टेरेसापोलिस शिविर में भावुक विदायी दी जिन्हें हेलीकाप्टर द्वारा रियो डि जिनेरियो ले जाया गया।


Next Story