Home > Archived > मुठभेड़ में मारे गए डकैतों की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

मुठभेड़ में मारे गए डकैतों की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

सेवढ़ा अनुविभागीय दंडाधिकारी करेंगे जांच

दतिया । पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए डकैत बालकदास ढीमर व दिनेश जाटव की मृत्यु के कारणों की मजिस्ट्रियल जांच होगी। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रघुराज राजेन्द्रन् ने भारतीय दण्डसहिता की धारा 174 (4) के तहत मजिस्ट्रिल जांच के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने सेवढ़ा के अनुविभागीय दंडाधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जिला दण्डाधिकारी ने एक माह में जांच प्रतिवेदन मांगा है।
उल्लेखनीय है कि 27 जून को पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन डी.सी सागर के नेतृत्व में पुलिस थाना सेवढ़ा के अंतर्गत मउदा माता मंदिर के समीप पुलिस के साथ बालकदास ढीमर गिरोह की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में डकैत बाकलदास एवं उसका साथी दिनेश जाटव धराशाही हो गए थे। एक अन्य डकैत प्रेम ढीमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। 

Updated : 5 July 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top