पुलवामा में मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर

जम्मू। दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और सेना का दो जवान घायल हो गए।
सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर त्राल क्षेत्र में अरिपाल गांव के जंगल में अभियान चलाया। इस दौरान आतंकवादियों से आमना.सामना हो गया।
मुठभेड़ में अब तक एक अज्ञात आतंकी मारा जा चुका है। प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है। उसके पास से एक एके.47 राइफल भी मिली। उन्होंने बताया कि इस दौरान सेना के दो जवान भी घायल हो गये है। अभियान अभी भी जारी है।
Next Story