रेलवे के महत्वपूर्ण स्टेशनों और ट्रेनों में मिलेगी वाई-फाई सुविधा
नई दिल्ली। रेलवे ने ए-1 और ए श्रेणी के स्टेशनों और राजधानी,शताब्दी, दूरंतो जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों के 50 रेकों में वाई-फाई सुविधा देने की योजना बनाई है। यह सुविधा हावडा़-नई दिल्ली-हावडा़ राजधानी एक्सप्रेस के 3 रेकों में दी जाने वाली वाई-फाई सुविधा के अतिरिक्त होगी।
ज्ञातव्य है, कि हावडा़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मे आरंभिक चरण मे यह परियोजना शुरु हुई थी। जिसके लिए पूर्वी रेलवे ने 6.67 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की थी। राजधानी,शताब्दी, दूरंतो जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों में वाई-फाई का प्रावधान करने के लिए 55 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई गई है। वर्तमान वित्त वर्ष में उत्तर रेलवे को इस कार्य के लिए 1 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। स्टेशनों पर रेल मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडियन लिमिटेड (सीआईएल) वाई-फाई सुविधा प्रदान करेगा।
ट्रेनों और स्टेशनों पर वाई-फाई के लिए रेलवे सस्ती प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेगा। प्रौद्योगिकी का चयन हो जाने पर आगे कार्य किया जाएगा।
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।