Home > Archived > राष्ट्रमंडल खेल : विकास ठाकुर ने भारोत्तोलन में जीता रजत

राष्ट्रमंडल खेल : विकास ठाकुर ने भारोत्तोलन में जीता रजत

ग्लास्गो। राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय भारोत्तोलकों का शानदार प्रदर्शन जारी है। युवा विकास ठाकुर ने पुरुष वर्ग 85 कि.ग्रा. में रजत पदक हासिल किया। ठाकुर ने स्नैच में 150 जबकि क्लीन एवं जर्क में 183 किग्रा वजन उठाया। ठाकुर ने कुल 333 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया। इससे पहले सतीश शिवलिंगम स्वर्ण पदक हासिल कर चुके है।
प्रतियोगिता में विरोधी न्यूजीलैंड के रिचर्ड पेटरसन ने कुल 335 किग्रा (151 और 184) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। कनाडा के पास्कल प्लोमोंडोन ने भी 333 किग्रा (151 और 182) वजन उठाया लेकिन उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा क्योंकि ठाकुर के शरीर का वजन कम होने के कारण रजत पदक हासिल किया।
स्नैच में ठाकुर ने 142 किग्रा से शुरुआत की और फिर अपने अगले प्रयासों में 147 और 150 किग्रा वजन उठाने में सफल रहे। राष्ट्रमंडल चैम्पिनयनशिप में दूसरे स्थान पर रहे 20 वर्षीय ठाकुर ने क्लीन एवं जर्क में अपने पहले प्रयास में 179 किग्रा वजन उठाया।
पेटरसन क्लीन एवं जर्क में अपने दूसरे प्रयास में 184 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहे थे लेकिन तनाव भरी स्थिति में उन्होंने तीसरे प्रयास में सफलता पूर्वक यह वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। अगर पेटरसन अपने तीसरे प्रयास में भी नाकाम रहते तो ठाकुर को स्वर्ण पदक मिल जाता लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारतीय भारोत्तोलक को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

Updated : 29 July 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top