Home > Archived > देश की तरक्की में किसानों का अहम भूमिका: प्रधानमंत्री

देश की तरक्की में किसानों का अहम भूमिका: प्रधानमंत्री

देश की तरक्की में किसानों का अहम भूमिका: प्रधानमंत्री
X

नई दिल्ली। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की तरक्की में किसानों का अहम भूमिका है और उनकी भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
आईसीएआर पुरस्कार समारोह में मोदी ने कृषि तकनीक को किसानों तक पहुंचाए जाने पर जोर दिया और कहा कि इससे प्रति हेक्टेयर कृषि उत्पादकता को बढ़ाना होगा। उन्होंने फसल उत्पादन की तकनीक को कम करने की बात भी कही।
प्रधानमंत्री ने कहा कि डिमांड के मुकाबले सप्लाई कम है इसलिए इस चुनौती से हमें निपटना ही होगा। साथ ही, उनका यह भी कहना है कि मांग बढ़ी है और उत्पादन कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों में नई तकनीक को लेकर भरोसा पैदा करना होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया का पेट भरे लेकिन किसानों की जेब भरना भी जरूरी है।
मोदी ने आईसीएआर पुरस्कार समारोह में कम भूमि में ज्यादा उपज पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को 86 साल हो गए हैं लेकिन जो हम 86 साल में नहीं कर पाए अब वह हमें 14 साल में करना होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वैज्ञानिकों के शोध का उचित उपयोग भी जरूरी है। उनका मानना है कि भारतीय खेती में अहम योगदान देनेवालों का सम्मान किया जाना जरूरी है। उन्होंने पानी को परमात्मा का प्रसाद बताते हुए इसकी बर्बादी नहीं करने और संभालकर खर्च करने पर भी जोर दिया।

Updated : 29 July 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top