Home > Archived > राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना की लाइन के तार चोरी

राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना की लाइन के तार चोरी

लहार। केन्द्र सरकार के द्वारा गांव-गांव बिजली पहुंचाने के प्रयास भले ही किए जा रहे हों मगर लहार क्षेत्र में राजीव गांधी विद्युती करण योजना कछुआ चाल से चल रही है। इस क्षेत्र में कोई ठेकेदार काम करने को तैयार नहीं है। इसके तहत मसेरन से चोरई तक आठ कि.मी. के तैयार विद्युत पोलों से पूरे तार रातोंरात चोरी कर लिए। विद्युत विभाग के आला अधिकारी जानकर भी अनजान बने है। इस बारे में स्थानीय विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई तो वह यह कह कर पल्ला झाड़ रहे हैं कि यह कार्य ठेकेदारों का है, उन्हीं की जवाबदारी है तथा केद्र की योजना है। जब हमारे अधीनस्थ हो जाएगी तब हमारी जवाबदारी होती है।
खास बात यह है कि अगर इसी तरह लाइनों के तार चोरी होते रहे और प्रशासन ने गौर नहीं किया तो यह योजना सफल साबित नहीं हो सकती है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व पिछले वर्ष देवरी से नरौल के बीच भी एक कि.मी. इसी योजना के तहत खड़ी की गई लाइन के तार चारी कर लिए गए थे। मगर विभाग व ठेकेदारों ने कोई रुचि नहीं दिखाई और कार्य बंद हो गया। इस योजना के तहत जो गांव-गांव विद्युत लाइन बिछाई जा रही है। वह कार्य तेजी से कराए जाने की जनता ने शासन से मांग की है। ताकि यह योजना का लाभ गांव के गरीव को मिल सके।


Updated : 28 July 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top