पीएससी परीक्षा में डेढ़ हजार छात्र रहे अनुपस्थित

शहर में बनाए गए थे नौ परीक्षा केन्द्र, व्यवस्थाएं रहीं चौकस

मुरैना । मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा की प्रथम पाली में 1451 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे तो वहीं दूसरी पाली में अनुपस्थित छात्रों का आंकड़ा 1460 पर पहुंच गया। परीक्षा के लिए शहर में नौ परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान व्यवस्थाओं को परखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्थाऐं की गई थी। रविवार को दो पालियों मेें आयोजित हुई पीएसी प्रारंभिक परीक्षा के लिए उत्कृष्ट बालक उमावि क्र.1, पीजी कालेज, ऋषि गालव कालेज, मलबा कउमावि, पोलिटेक्निक कालेज, जीडी जैन, सेंटमेरी स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। इन केन्द्रों पर परीक्षा में कुल 5049 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. लेकिन प्रथम पाली में 1451 परीक्षार्थियों के अनुपस्थित रहने से 3598 और दूसरी पाली में 1460 के अनुपस्थित रहने से 3589 परीक्षार्थी ही शामिल हो सके।
परीक्षा के सफल आयोजन में प्रशासन ने झोंकी ताकत
कलेक्टर के निर्देश पर प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर पीआर उपाध्याय द्वारा परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को परीक्षा केन्द्रों पर तैनात किया गया था। इसके साथ ही लोक सेवा आयोग इंदौर के जिला पर्यवेक्षक डॉ. अविनाश तिवारी द्वारा भी प्रभारी अधिकारी श्री उपाध्याय के साथ केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। 

Next Story