ईशांत को अभी कुछ और परीक्षणों से गुजरना होगा: डावेस

साउथम्पटन | भारत के गेंदबाजी कोच जो डावेस ने इशांत शर्मा की फिटनेस के बारे में कहा कि इस तेज गेंदबाज को अगले कुछ दिनों में कुछ परीक्षणों से गुजरना होगा जो पैर में दर्द के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पा रहे हैं।
तीसरे टेस्ट के लिये इशांत की जगह भारतीय टीम में लंबे कद के तेज गेंदबाज पंकज सिंह को उतारा गया है। डावेस ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कल कहा कि इशांत के पैर में दर्द है। हमें कुछ और टेस्ट करने की जरूरत होगी लेकिन अगले टेस्ट से पहले हमारे पास 11 दिन हैं, इसलिये हमें उसकी फिटनेस पर नजर रखनी होगी। यह पूछने पर कि टीम ने किस समय उन्हें बाहर करने का फैसला किया तो उन्होंने कहा कि पंकज को कल पहले 12 में चुना गया था। इशांत को टास से पहले गेंदबाजी करनी थी लेकिन उसे दर्द महसूस हो रहा था और सुबह इस पर फैसला हुआ।

Next Story