इराक से सुरक्षित 58 नर्सो की हुई वतन वापसी

इराक से सुरक्षित 58 नर्सो की हुई वतन वापसी
X

नई दिल्ली। भारत ने हिंसा प्रभावित इराक से 58 भारतीय नर्सो को एक बचाव अभियान के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। यह नर्से करीब 48 दिनो से इराक के टिकरित नामक इलाके में सुन्नी जिहादियों के कैद में थीं।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सैयद अकबारुद्दीन ने कहा कि इराक मे कैद रही इन नर्सों को भूमि मार्ग से वापस लाया गया है। पिछले तीन सपताह में इन्हे अलग-अलग समूह में स्वदेश लाया गया है। उन्होंने बताया कि यह बचाव अभियान इराकी दोस्तों की सहायता से बेहद कठिन परिस्थितियों में पूरा किया गया है।
सैयद ने कहा कि अभी भी मसूल में 39 भारतीय श्रमिकों को बंदी बना कर रका गया है और इनके रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि सरकार श्रमिकों बचाने के लिए कूटनीतिक और जमीनी दोनो स्तरो पर कर्यरत है परन्तु फिलहाल इस बारे कोई स्पष्ट जानकारी नही दी गई है।
गौरतलब है कि इस माह कि शुरुआत में इससे पहले 46 नर्सों को इराक से बापस लाया गया था ये सभी नर्से केरल की रहने वाली थी। यह सभी नर्से करीब चार सप्ताह से इराक के टिकरित के एक अस्पताल में फंसी हुई थी जो इराक और लेवंत आतंकवादियों द्वारा चलाया जा रहा था। आतंकवादीyo इन नर्सो को पहले मसुल ले गए इसके बाद इन्हे छड़ दिया ।

Next Story