दो दुकानों के ताले चटकाकर लाखों की चोरी
ग्वालियर। इन्दरगांज थाना क्षेत्र की सीमा में स्थित एक दुकान का ताला चटकाकर चोरों ने नगदी सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार संजय कॉम्पलेक्स के सामने स्थित मॉर्डन संाइटीफिक के नाम से सुनील अग्रवाल की दुकान है। सुनील रात में दुकान का ताला डालकर अपने घर के चले गए। जब सुबह वह दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो दुकान के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने जब दुकान के अन्दर जाकर देखा तो वहां से एक लेपटॉप एवं तिजोरी में रखे करीब चार लाख रूपए गायब थे। वहीं डीडी मॉल के पास स्थित फैमस बैट्री की दुकान का ताला चटकाकर चोरों ने चार बैट्री एवं 75 हजार रूपए नगद उड़ा दिए। दुकान के संचालक रविकुमार बाथम ने पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने डॉग स्कवाड की सहायता से चोरों की तलाशी शुरू की। लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिीस ने मामला दर्ज कर लिया है।
उधर हजीरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत रसूलावाद निवासी नरेन्द्र पुत्र हरीमोहन शिवहरे उम्र 37 वर्ष ने थाना पहुंच कर चोरी का मामला दर्ज कराया है। बताया गया है कि 29 आरामिल इन्डस्ट्रियल एरिया में कम्पनी से एल्यूमीनियम एवं पीतल की मशीनरी के पार्ट चोरी हो गए। जिसकी कुल कीमत लगभग अस्सी हजार रूपए बताई गई है।