Home > Archived > रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी

रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी
X

ग्वालियर । भूमि के सीमांकन के बदले रिश्वत मांगने वाले एक पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम दुबहा-टांका चीनौर निवासी किसान वीरेन्द्र सिंह ने 16 जुलाई को लोकायुक्त पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की थी कि हल्का नंबर 26 का पटवारी जीवनलाल गौड़ उसकी भूमि के सीमांकन के लिए चार हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। दो हजार रुपये वह पटवारी को दे चुका है। अब पटवारी दो हजार रुपये और मांग रहा है। शिकायत की पुष्टि के लिए लोकायुक्त पुलिस ने 17 जुलाई को आवेदक को टेप देकर भेजा जिसमें रिश्वत मांगे जाने संबंधी चर्चा रिकार्ड हुई। बातचीत में यह तय हुआ कि रिश्वत के दो हजार रुपये आवेदक पटवारी के घर लेकर पहुंचेगा। तय समय और स्थान के अनुसार आवेदक वीरेन्द्र सिंह सोमवार की सुबह पटवारी के आर्यनगर मुरार गली नंबर एक में स्थित मकान पर पहुंचा। आवेदक ने जैसे ही पटवारी के हाथ में रिश्वत की राशि थमाकर लोकायुक्त पुलिस को इशारा किया लोकायुक्त दल ने पटवारी को दबोच लिया। इसके बाद आरोपी पटवारी के पानी में हाथ धुलवाए जो रिश्वत की राशि में लगे रंग के कारण लाल हो गया। पुलिस ने स्थान पर ही कागजी कार्रवाई कर आरोपी पटवारी के विरुद्ध कायमी की। 

Updated : 22 July 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top