Home > Archived > दुकान व गोदाम में आग 16 लाख का नुकसान

दुकान व गोदाम में आग 16 लाख का नुकसान

कारण अज्ञात, रविवार की देर रात हुआ अग्निकांड

मुरैना/पोरसा। कस्बा पोरसा के थोक व्यापारी जे एस इण्टरप्राईजेज के गोदाम और दुकान में रविवार की रात को आग लग गई। आग की चपेट में आने से दुकान, गोदाम में रखा 16 लाख से अधिक का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। सूचना के बाद भी दमकल मौके पर नहीं पहुंची। स्थानीय लोगों ने निजी साधनों से मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
एफएमसीजी प्रोडक्ट सहित बाइक, टै्रक्टर पाट्र्स सहित विभिन्न कंपनियों के थोक व्यवसायी शरद वर्मा पुत्र सियाराम वर्मा की जेएस इण्टरप्राईजेज के नाम से सब्जी मण्डी रोड पर दुकान और गोदाम है। रविवार की शाम श्री वर्मा दुकान को ताला लगाकर घर चले गए थे। जिसके बाद देर रात करीब 2 बजे दुकान के पास रहने वाले श्रीभगवान गुप्ता उर्फ मुन्दरे की नींद खुली और बालकनी में पहुंचे तो उन्होंने दुकान से धुआं उठता देखा। उन्होंने तत्काल दुकान मालिक शरद वर्मा को फोन कर सूचना दी। श्री वर्मा मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस दौरान मौके पर आस पड़ोस के लोग भी एकत्रित हो गए थे। लोगों ने अपने साधनों से आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। तड़के साढ़े पांच बजे तक दमकल तो मौके पर नहीं पहुंची, अलबत्ता लोगों ने मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। दुकान मालिक श्री वर्मा के अनुसार आग की चपेट में आने से दुकान व गोदाम में रखे एक लाख रुपए के बिस्किट, 4 लाख रुपए कीमत के मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपए कीमत के ट्रैक्टर के पाट्र्स, 80 हजार रुपए कीमत की बजाज कंपनी की सीएफएल सहित हिमालया, गार्नियर कंपनी के सौंदर्य प्रसाधन और लैपटॉप सहित फर्नीचर व अन्य सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। आगजनी की घटना में 16 लाख रुपए से अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है।

Updated : 22 July 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top