पिछले 30 दिनों में इराक से अब तक लौटे 3500 भारतीय

नई दिल्ली। पिछले एक महीने में इराक के हिंसा प्रभावित क्षेत्र से लगभग 3500 भारतीयों को निकाला जा चुका है। हालांकि, मोसुल में 39 भारतीय मजदूरों समेत 50 नागरिक अभी भी संघर्ष वाले क्षेत्र में फंसे हुए हैं। विदेश मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इराक से भारतीयों को वापिस लाने के लिए 2500 टिकटों का अब तक इस्तेमाल किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, मजदूरों की सहायता करने के लिए 1000 अन्य टिकट भी मुहैया कराए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से इराक में फंसे उन सभी 39 भारतीयों को छुड़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें सुन्नी आतंकी संगठन ने बंदी बना रखा है। सरकार इन मजदूरों को छुड़ाने के लिए पड़ोसी खाड़ी देशों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं। इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि इतने प्रयासों के बाद भी कुछ भारतीय इराक छोड़कर आने को तैयार नहीं हैं।
गौरतलब है कि इराक सरकार और सुन्नी आतंकियों के बीच इस संघर्ष के शुरू होने से पहले 10,000 भारतीय मौजूद थे। वहीं, विदेश मंत्रालय के एक अनुमान के मुताबिक, अब यहां 6500 भारतीय रह गए हैं जो प्रभावित इलाकों से दूर सुरक्षित स्थान पर हैं। इनमें से अधिकतर भारतीय कुरदिस्तान और बसरा के इलाके में रह रहे हैं।