पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय सीमा में मोर्टार दागा

जम्मू | संघर्ष विराम उल्लंघन की एक बड़ी घटना में पाकिस्तान रेंजर्स ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 15 सीमा चौकियों और कई गावों पर भारी फायरिंग की और मोर्टार से गोलेे दागे जिससे मकानों और मवेशियों को नुकसान पहुंचा।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि आज तड़के 2:00 बजे के बाद से जम्मू जिले के अरनिया और आर एस पुरा इलाकों में 15 सीमा चौकियों एवं कई सीमाई गांवों को निशाना बनाकर भारी फायरिंग की गई और मोर्टार के गोले दागे गए। बार-बार हो रही संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के सामने यह मुद्दा उठाना चाहिए।
अधिकारी ने कहा कि सीमा रेखा की हिफाजत में तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तानी हमले के जवाब में पलटवार किया और यह कार्रवाई आज सुबह तक जारी रही। उन्होंने कहा कि मोर्टार के गोले की चपेट में आकर 3 मवेशी मारे गए और 6 अन्य जख्मी हो गए। इस हमले में कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा।