Home > Archived > जयललिता ने मोदी से किया राज्य में एम्स की शाखा खोलने का आग्रह

जयललिता ने मोदी से किया राज्य में एम्स की शाखा खोलने का आग्रह

जयललिता ने मोदी से किया राज्य में एम्स की शाखा खोलने का आग्रह
X

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख राज्य में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) की शाखा स्थापित किए जाने का आग्रह किया है।
जयललिता ने मोदी को सभी राज्यों में एम्स की शाखा खोले जाने के केंद्र के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा किपरियोजना के लिए जगह निर्धारित की जा चुकी है।
मुख्यमत्री ने कहा कि मैं आपसे यह आग्रह करती हूं कि मिलनाडु को इस वित्त वर्ष में एम्स की शाखा शुरू किए जाने वाले प्रथम चरण में शामिल करें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए कांचीपुरम जिले के चेंगालपट्टु में, पुदुकोट्टई जिले के पुदुकोट्टई में, तंजावुर जिले के सेंगीपट्टी में, इरोड के पेरुं दुरई में और मदुरै जिले के थोप्पुर में जगह निर्धारित कर ली है।

जयललिता ने मोदी से किया राज्य में एम्स की शाखा खोलने का आग्रह

Updated : 20 July 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top