रोटरी ने शिविर लगाकर किया रक्तदान
वृक्षारोपण के साथ चिकित्सकों का भी सम्मान किया
गुना। रोटरी क्लब के नए सत्र के शुभारंभ अवसर पर क्लब द्वारा रक्तादान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में सदस्यों ने रक्तदान किया। रोटरी क्लब में आयोजित शिविर में महिलाओं ने भी सहभागिता दी। ोटरी क्लब के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने बताया कि रक्तदान महादान है और इससे जीवन बचाया जा सकता है। इसलिए लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित होना चाहिए। इसके साथ ही पर्यावरण बचाने में वृक्षों का अहम योगदान है। हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग प्रदान करना चाहिए। इस मौके पर चिकित्सक डे के उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब की ओर से २० चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह चार्टर दिसव के उपलक्ष्य में दो सीएस का सम्मान भी किया गया। इस मौके पर रोटरी सदस्यों को रोटरी किट भी दी गई। इस मौके पर रोटरी क्लब के वरिष्ठ सदस्य डा एलके शर्मा और डा रामवीर सिंह ने रक्तदान और डाक्टर डे पर प्रकाश डाला।