जनसुनवाई मेंं 190 लोगों की सुनी समस्याएं
मुरैना । मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई के दिन कलेक्ट्रेट में अपर जिलाधीश विवेक सिंह ने भगवान दास वाली गली गणेशपुरा निवासी 12 वर्षीय कु. अनुराधा के उपचार के लिए सिविल सर्जन डॉ. जीएस राजपूत से चर्चा कर उसे क्षय रोग के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की है साथ ही उसके उपचार के लिए 10 हजार रुपए की रेडक्रॉस सोसायटी से सहायता देने के निर्देश भी दिये हंै। श्री सिंह आज अपने कक्ष में जनसुनवाई कर रहे थे। जनसुनवाई में यह मामले को लेकर अभ्युदय आश्रम की अधीक्षिक सुश्री अरूणा छारी पहुंची थीं। जिस पर सहानुभूतिपूर्वक यह निर्णय लिया गया। कु. अनुराधा के साथ उनके बीमार पिता रामदीन अग्रवाल सहित उनके अन्य बच्चे भी मौजूद थे।
जनसुनवाई के दौरान आज 190 लोगों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु विभिन्न अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के समय संयुक्त जिलाधीश पंकज शर्मा, डिप्टी जिलाधीश श्रीमती कल्पना आनन्द सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जौरा में हुई जनसुनवाई
मंगलवार को जौरा स्थित एसडीएम कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान वार्ड 5 की निवासी कृष्णा नामक छात्रा ने आवेदन दिया कि एसबीआई बैंक शाखा में जीरो बैलेंस पर उसके खाते को बंद कर दिया गया है। जबकि नियमानुसार छात्र-छात्राओं के खातों को जीरो बैलेंस पर भी बंद नहीं किया जाता है। एसडीएम द्वारा शाखा प्रबंधक से उक्त खाते को चालू करने के लिये कहा गया। जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत अटा, सेंथरी, इटाबली के ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्यों में लापरवाही, घटिया निर्माण कार्य की भी शिकायत की गई। जिसके संंबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियोंं को एसडीएम ने तत्काल मौके पर जाकर शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिये। कुछ ग्रामीणों द्वारा बीपीएल पात्रता पर्ची नहीं मिलने की शिकायत की गई। जिसका निकाल करने के लिये एसडीएम दिनेशचंद सिंगी ने खाद्य निरीक्षक को निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान ईदगाह में मिट्टी भराव, चिरायतनी गांव में सीमांकन से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुर्इं। जनसुनवाई के दौरान सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ नगर परिषद, एसडीओ आरईएस, खाद्य निरीक्षक, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग आदि के भी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।