जनसंपर्क आयुक्त को गुमराह कर छपवाईं निविदाएं
* मामला जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण कार्य का
* अपने चहेते ठेकेदारों को चुपचाप बांट दिए काम
शिवपुरी। मुख्य जिला चिकित्सालय अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि पब्लिक को तो बेवकूफ बनाया ही जाता है बल्कि प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को भी गुमराह किया जा रहा है। जिसके तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा लाखों रु. का घालमेल किया जा रहा है। एक जागरूक नागरिक द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी शिवपुरी व ग्वालियर के कार्यालयों द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई जिससे यह तथ्य स्पष्ट होता है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है यदि उक्त मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तो लाखों के घालमेल का पर्दाफाश हो सकता है।
इंटरनेट पर नहीं डाली निविदा सूचना
शासन द्वारा कराये जाने वाले निर्माण कार्यों की सूचना इंटरनेट पर भी डालना आवश्यक है लेकिन मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा शासकीय माप दण्डों को दरकिनार करते हुए नेट पर भी सूचना डालने की जहमत नहीं उठाई जिससे निर्माण कार्य करने बाले ठेकेदार टेण्डर डालने से वंचित रह गए।
निविदा प्रकाशन के लिए आयुक्त को लिखा पत्र, नहीं भेजी विज्ञप्ति
जिला चिकित्सालय तथा जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर होने वाले निर्माण कार्यों की निविदाएं प्रकाशित कराने के लिए आयुक्त जनसंपर्क भोपाल, भवन/ क्र. 4780/ 19.2.14 को पत्र लिखा गया, लेकिन आयुक्त जनसंपर्क भोपाल को प्रकाशित होने वाली निविदाएं नहीं भेजी गईं, इतना ही नहीं मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपने स्तर पर प्रकाशित करा दी गई, जिससे अधिकांश ठेकेदारों को प्रकाशित की सूचना ही नहीं मिल सकी।
निविदा तीन समाचार पत्रों में प्रकाशित होना आवश्यक
शासन द्वारा किसी भी विभाग द्वारा कराए जाने वाले निर्माण कार्यों की निविदाओं का दो प्रमुख समाचार पत्रों में प्रकाशित कराना आवश्यक है, लेकिन मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी एलएस उचारिया द्वारा शासकीय नियमों को ताक पर रखकर निविदाओं को प्रकाशित करा दिया गया
जिससे निर्माण कार्यों को अपने मन चाहे ठेकेदारों का निर्माण कार्य देकर घालमेल किया जा सके।
एक ही समाचार पत्र में दोनों विज्ञप्ति का प्रकाशन
मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी एलएस उचारिया द्वारा जिला चिकित्सा व अन्य स्थानों पर होने वाले लाखों रुपए के निर्माण कार्यों की निविदा क्र. 4887 व 4781 को अलग-अलग समाचार पत्रों में प्रकाशित होना दर्र्शाया गया है लेकिन उक्त समाचार पत्र के पिछले पेज पर एक ही प्रकार के समाचार हैं जिसमें यह तथ्य स्पष्ट होता है कि मुख्य जिला चिकित्साधिकारी ने शासन व प्रशासन को गुमराह किया।
लाखों रुपए के होने थे निर्माण कार्य
शासन द्वारा नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में लाखों रुपया खर्च जा रहा है। जिला चिकित्सालय एवं अन्य स्थानों पर लगभग 70 लाख के निर्माण कार्य कराए जाने थे जिसकी निविदाएं प्रकाशित कराने में ही मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी एलएस उचारिया द्वारा एक प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कर लाखों की चपत लगाई गई है।
इनका कहना है
पता करता हूं तभी कुछ कह सकूंगा, मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
एल.एस. उचारिया
मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी