*सांसद ने भेंट किए आवास योजना के चेक

*17 करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
* पहाडग़ढ़ क्षेत्र के 580 हितग्राहियों को आवासीय पट्टे वितरित 


मुरैना । मुरैना एवं श्योपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनूप मिश्रा ने आज मुरैना जिले के पहाडग़ढ़ जनपद मुख्यालय पर 17 करोड़ 23 लाख 6 हजार रुपए की राशि के भूमिपूजन, लोकार्पण एवं हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक वितरित वितरित किये। साथ ही 9 ग्रामों के 580 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत भूमि के पट्टे वितरित किये। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ आशीष कुमार, जौरा एसडीएम दिनेश सिंघी, पहाडग़ढ़ जनपद अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह सिकरवार, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, जनपद सीईओ अनिरूद्र शर्मा, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं हितग्राही उपस्थित थे।
सांसद अनूप मिश्रा ने हिग्राहियों से कहा कि पशु शेड स्वीकृत हंै जिसमें 80 प्रतिशत अनुदान है व 20 प्रतिशत स्वयं को लगाना है जिसमें 8 हजार 600 पशु लाभान्वित होंगे। अभी तक 850 पशु शेड निर्मित हो चुके हैं और 2 माह में सम्पूर्ण पशु शेड बन जायेंगे। उन्होंने कहा कि पशु शेड के साथ अगले चरण में गोबर गैस प्लान्ट नाडेप लगाये जाएंगे इससे दुग्ध उत्पादन की वृद्घि होगी और खाद भी खेती के लिए तैयार होगा।
वहीं उन्होंने 17 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से 1720 पशु शेड निर्माण, पहाडग़ढ़ क्षेत्र के 9 ग्रामों 580 आवासीय पट्टे, हितग्राही मूलक योजना में विवाह योजना के अन्तर्गत 2 हितग्राहियों को 30 हजार रुपए, मातृत्व सहायता के 4 व्यक्तियों को 20 हजार रुपए, पहाडग़ढ़ जनपद पंचायत की बाउण्ड्री वाल के लिये 5 लाख 56 हजार रुपए, तीन ग्राम पंचायत के लिए 17लाख रुपए से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण, 4 लाख 95 हजार रुपए की लागत से शांति धाम लोकार्पण, सूरज धारा अन्यपूर्णा योजना में बीज वितरण योजना के तहत 10 हितग्राहियों को 5-5, 8-8 किलो बीज बीज वितरित किये गये। सांसद श्री मिश्रा ने कहा कि समाज के अन्तिम व्यक्ति की सेवा करना मेरा कर्तव्य है जिसे में हमेशा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि में पहाडग़ढ़ विकास खण्ड को विकसित बनाना चाहता हूं। पहाडग़ढ़ को चहुंओर से जोड़ा जाये यह मेरी मंशा है। 

Next Story