जमीन व्यवस्था का फर्जी प्रकरण पकड़ा
जिलाधीश ने एसडीएम को दिये जांच के निर्देश
मुरैना। जिलाधीश मदन कुमार ने दायरा रजिस्ट्रेशन में मुरैना तहसील के ग्राम एवं हल्का सिरमिती में खसरा क्रमांक 34/1 और 37/1 में एक जमीन व्यवस्था का फर्जी प्रकरण पकड़ा है। प्रकरण की जांच अनुविभागीय अधिकारी अशोक कुमार कम्ठान को सौंपी है। जिलाधीश आज पूर्वान्ह में तहसील कार्यालय के निरीक्षण पर पहुंचे थे। जांच करने पर पाया कि वर्ष 2004 में एक जमीन व्यवस्था के एक बंटन का प्रकरण दर्शाया गया। जबकि 2003 से शासन द्वारा शासकीय भूमि आवंटन पर रोक लगाई जा चुकी है फिर शासकीय भूमि का आवंटन कैसे हो गया। वहीं अभिलेख में 15 अगस्त 2012 को नामांतरण भी दर्शाया गया था जबकि स्वतंत्रता दिवस का अवकाश रहता है। जिससे पृथम दृष्टया में प्रकरण का फर्जी होना पाया है। इसकी विस्तृत जांच के लिए जिलाधीश श्री कुमार ने एसडीएम मुरैना अशोक कम्ठान को निर्देश दिये हैं। इस प्रकरण के पुनरावलोकन के लिए तहसीलदार मुरैना भूपेन्द्र सिंह कुशवाह को निर्देश दिये है।