Home > Archived > राज्य महिला आयोग की संयुक्त बैंच ने की सुनवाई

राज्य महिला आयोग की संयुक्त बैंच ने की सुनवाई

कुल 22 प्रकरणों की हुई सुनवाई

दतिया। राज्य महिला आयोग की संयुक्त बैंच ने बुधवार को दतिया में सुनवाई की। यहां सर्किट हाउस पर राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशि सिन्हो व श्रीमती वंदना मंडावी की संयुक्त बैंच ने कुल 22 प्रकरणों की सुनवाई की।
महिला आयोग की संयुक्त बैंच ने संपत्ति विवाद, घरेलू हिंसा व दहेज प्रताडऩा प्रत्येक से संबधित तीन-तीन, हत्या व कार्य स्थल प्रताडऩा, के दो-दो, अपहरण के एक और आठ अन्य प्रकार के प्रकरणों की सुनवाई की। सुनवाई के दौरान महिला आयोग की सदस्य द्वय ने फरियादी और अनावेदक दोनों को समक्ष में बुलाकर उनके पक्ष सुने। पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने भी सर्किट हाउस पहुंचकर महिला आयोग की सस्दयगणों से भेंट की। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस राज्य महिला आयोग की मंशा के अनुरूप महिला उत्पीडऩ संबंधी शिकायतों को पूरी गंभीरता से लेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Updated : 10 July 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top