Home > Archived > दबंगों ने की घर में घुसकर लूटपाट

दबंगों ने की घर में घुसकर लूटपाट

झाँसी । मऊरानीपुर थाने में गाँव के दबंगों ने दलित के परिवार पर मानो कहर ढहा दिया। वह ऐसे कि दबंगों ने शादी वाले घर में एक दिन पहले लूटपाट की व मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीडि़त परिवार थाने रिपोर्ट करने पहुँचे पर उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
ग्राम बौड़ा निवासी श्रीमती भावना पत्नी सन्तोष ने एसएसपी को ज्ञापन देकर बताया कि गाँव का एक दबंग 14 मई को शराब पीकर आया और दलित समाज की लड़की के साथ अभद्रता करने लगा। उस लड़की की 18 जून को शादी थी। शादी के एक दिन पहले दबंगों ने रंजिशन एक राय होकर वहाँ के पाँच परिवार के मकानों को ढहा दिया तथा घर में रखा शादी का सारा सामान लूट ले गए। इसकी शिकायत करने पीडि़त परिवार थाने पहुँचे पर उनकी एक नहीं सुनी गई। पीडि़त परिवार ने एसएसपी से कार्यवाही करने की माँग की है। 

Updated : 10 July 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top