Home > Archived > जुए के अड्डे पर छापा, 32 गिरफ्तार

जुए के अड्डे पर छापा, 32 गिरफ्तार

एक लाख नगदी सहित दो दर्जन मोबाइल व एक बाइक बरामद

मुरैना। एसडीओपी जौरा केडी सोनकिया के नेतृत्व में बुधवार की दोपहर 3.30 बजे बागचीनी क्षेत्र के छैरा गांव में जुए के एक बड़े अड्डे पर छापा मारा गया। पुलिस ने मौके से 32 जुआरियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से एक लाख 120 रुपए नगदी सहित दो दर्जन मोबाइल फोन और एक बाइक भी बरामद की।
मुखबिर की सूचना पर से एसपी इरशाद वली के निर्देशन में जौरा एसडीओपी केडी सोनकिया के नेतृत्व में बुधवार की दोपहर 3.30 बजे छैरा गांव से आगे ककरधा रोड पर दबिश दी गई। जहां एक आम के पेड़ के नीचे जुए का फड़ संचालित होता पाया गया। भारी पुलिस बल को देखकर जुआ खेल रहे लोगों में भगदड़ मच गई। इस दौरान करीब दर्जन भर लोग मौके से भाग निकले। तो वहीं पुलिस ने 32 जुआरियों को दबोच लिया। पकड़े गए जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने एक लाख 120 रुपए नगदी सहित 23 मोबाइल फोन और एक मोटरसाईकिल भी बरामद की। कार्रवाई के दौरान एसडीओपी श्री सोनकिया के साथ टीआई सिविल लाईन अमित सिंह भदौरिया, टीआई बागचीनी पीएन करारे, टीआई जौरा शिवप्रताप सिंह जाट सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे। पकड़े गए सभी जुआरियों के विरुद्ध बागचीनी थाने की पुलिस ने जुआ एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

Updated : 10 July 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top