Home > Archived > जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में उग्रवादी मारा गया, एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में उग्रवादी मारा गया, एक जवान घायल

श्रीनगर | जम्मू कश्मीर के कुपवाडा जिले में एक मुठभेड में आज एक अज्ञात उग्रवादी मारा गया जबकि सेना का एक जवान घायल हो गया। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड 80 किलोमीटर दूर हंदवाडा के हमलापति इलाके में तब हुई जब सेना और पुलिस ने वहां उग्रवादियों के छिपने की खबर पर अभियान चलाया।
सुरक्षाबलों ने इसके लिये घेराबंदी की जिसे एक उग्रवादी ने तोडने की कोशिश कि जिसके बाद मुठभेड शुरू हुई और एक जवान घायल हो गया। उग्रवादी भी घायल हुआ, लेकिन भाग निकला। बाद में उसका शव एक एक के रायफल के साथ बरामद हुआ।
प्रवक्ता ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। मारे गये उग्रवादी और उसके संगठन के बारे में तत्काल पता नहीं लगा है।


Updated : 10 July 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top