Home > Archived > जमीन विवाद पर युवक की हत्या

जमीन विवाद पर युवक की हत्या

भिण्ड । देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रूपसहायपुरा में जमीन विवाद को लेकर आरोपियों ने एक युवक को घेरकर लाठी, फरसा व धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला कामय किया।
जानकारी के अनुसार राजेश पुत्र रामदीन सिंह भदौरिया (40 वर्ष) निवासी रूपसहाय पुरा के पिता ने 40 वर्ष पूर्व गांव के भवानी व सोना शाक्य से पांच बिसे जमीन खरीदी थी। उक्त जमीन को लेकर आरोपीगण जो मृतक के परिवार के सदस्य हैं उनसे मृतक का विवाद लम्बे समय से चला आ रहा था। इस जमीन को लेकर आरोपी विश्वनाथ, दलवीर, लल्ला, अजीत सिंह जातिगण भदौरिया निवासीगण रूपसहाय पुरा ने मंगलवार को शाम सात बजे राजेश को गांव के पास खेत में घेर लिया और उसकी धारदार हथियारों से हमला कर
हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।

Updated : 10 July 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top