पारा 48 पर, जनजीवन हलाकान
3 अंक उछला न्यूनतम पारा, गर्म हवाओं से लोग हुए परेशान
मुरैना । शुक्रवार को 46.7 पर टिका पारा शनिवार को 48 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी तीन अंकों की उछाल के साथ 32 डिग्री पर आकर ठहर गया है। पारे के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने से शनिवार को लोगों को गर्मी का भीषण रूप देखने को मिला। नौतपा के बाद लगातार चढ़ रहे पारे से अंचल में गर्मी परवान पर है।
शुक्रवार के बाद शनिवार को जब तापमान 48 डिग्री पर पहुंचा तो लोगों को भीषण गर्मी का अहसास सताने लगा। सुबह सात बजे से ही गर्म हवाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। दिनभर गर्म हवाओं और तीखी धूप से लोग बचते हुए देखे गए। वहीं न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से गर्मी का कहर रात को भी जारी रहा।
जल्द राहत के आसार नहीं
आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए पूर्वानुमान की मानें तो अंचल में गर्मी का कहर कुछ और दिन जारी रहेगा। 5 जून को केरल के तट पर पहुंचे मानसून के 20 जून तक अंचल में दस्तक देने पर ही लोगों को गर्मी से निजात मिल सकेगी।
इनका कहना है
शनिवार को अधिकतम तापमान 48 डिग्री पर रहा, जबकि न्यूनतम तापमान तीन अंकों की उछाल के साथ 32 डिग्री पर पहुंच गया है।
हरवेन्द्र सिंह
तकनीकी अधिकारी
आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र