पानी पी लिया, पैसे मांगे तो चाकू से कर दी हत्या

पुलिस ने मौके से पकड़े हत्यारोपी
ग्वालियर। शराब पीने के पहले ठण्डा पानी मांगा, इसके बाद जब पानी का ठेला लगाने वाले ने पैसे मांगे तो तीनों बदमाशों ने उसकी मारपीट कर चाकु ओं से वार कर दिए जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं हत्याकर भाग रहे आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है।
लक्ष्मीगंज सब्जी मण्डी में हरी खटीक निवासी संजय नगर पानी का ठेला लगाकर अपने परिवार का पेट पालता था। शनिवार की दोपहर भी वह अपने ठेले पर लोगों को पानी पिला रहा था तभी वहां पर अक्सर शराब पीकर हंगामा करने वाले सूखा उर्फ लक्ष्मण पुत्र अशोक जाटव निवासी संजय नगर, बंटी जाटव पुत्र रामसिया जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी माधौनगर गेट नम्बर 1 के पास, पप्पू वाल्मिक निवासी माधौगंज गेट नम्बर 1 के पास ने पहले लक्ष्मीगंज कलारी से पहले शराब खरीदी और उसे लेकर वह हरी के ठेले पर पहुंचे। तीनों ने उससे शराब पीने के लिए ठण्डा पानी मांगा, हरी ने उन्हें पानी दे दिया, तीनों ने पानी के साथ शराब पी और वहां से उठकर जाने लगे। तभी हरी ने पानी के पैसे मांगे, इस पर तीनों ने उसकी मारपीट शुरू कर दी। हरी को पिटता देख किसी ने मोबाइल से जनकगंज थाने को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही जनकगंज से पुलिसबल मौके के लिए रवाना हो गया। वहीं दूसरी ओर तीनों ने हरी के साथ मारपीट की और चाकू निकालकर उस पर ताबडतोड़ कई वार कर दिए। इससेे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो पाते इससे पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई और बदमाशों को दबोच लिया।