Home > Archived > यूपी में महिला से गैंगरेप, छह पुलिसकर्मी निलंबित

यूपी में महिला से गैंगरेप, छह पुलिसकर्मी निलंबित

यूपी में महिला से गैंगरेप, छह पुलिसकर्मी निलंबित
X

मुजफ्फरनगर | उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के दुलहेरा गांव में पांच लोगों ने एक महिला के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया, जिसके बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन हुआ है। इस घटना के बाद छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने 4 जून को हुई घटना के विरोध में स्थानीय पुलिस थाने को घेर लिया, जिसके बाद कथित लापरवाही के आरोप में एक सर्किल अधिकारी को हटा दिया गया और एक एसएचओ सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि घटना तब हुई, जब पीड़िता शाहपुर गांव से दुलहेरा जा रही थी। पांच लोगों ने उसे कथित तौर पर अगवा किया और निकट के शमशान में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। बाद में महिला को अस्पताल ले जाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एचएन सिंह ने आज (शनिवार) बताया कि बुढाना के सर्किल ऑफिसर शैलेंद्र लाल से ड्यूटी वापस ले ली गयी है
अजब सिंह और कांस्टेबल सर्वेश कुमार, जितेंद्र कुमार और राजेंद्र को कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

Updated : 7 Jun 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top