रन्नौद गांव में भूसे के टपरे में लगी आग क
ड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
श्योपुर। ग्राम रन्नौद में बुधवार को भूसा भरने के टपरे में आग लग गई। जिस पर कड़ी मशक्कत के बाद समय रहते काबू पा लिया गया अन्यथा यह आग गांव भर में फैल जाती।
बताया गया है कि गिरधर पुत्र किशनलाल के भूसे के टपरे में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे यह आग पास ही के दूसरे टपरे तक जा पहुंची। जैसे ही इसकी जानकारी गिरधर को लगी, उसने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड का इसकी इत्तला की। जिसने तुरंत घटना स्थल की ओर रवानगी डाल दी।
उधर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन हवा के साथ आग बढ़ती ही जा रही थी। बाद में मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड़ ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब काफी मात्रा में भूसा जलकर राख हो गया था। वहीं पटवारी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। बताया गया है कि आगजनी में करीबन 12 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
तो पूरे गांव में फैल जाती आग
बताया गया है कि एक भूसे के टपरे में लगी आग चंद मिनट में पास के ही दूसरे टपरे तक जा पहुंची। जिसकी जानकारी मिलते ही उसे बुझाने का प्रयास किया गया, यदि थोड़ी भी और देरी हो जाती है, तो अन्य ग्रामीणों के पास ही बने टपरे भी इसकी चपेट में आ जाते और यह आग गांव भर में फैल जाती। लेकिन समय रहते ग्रामीणों द्वारा किए गए प्रयास से घटना पर काबू पा लिया गया।