राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पश्चिम बंगाल दौरा कल से
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गुरुवार को पश्चिम बंगाल का दौरा कर शिक्षाविद आचार्य सतीश चंद्र मुखर्जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी राष्ट्रपति भवन की ओर से बुधवार को जारी बयान से सामने आई है। बयान के मुताबिक, "प्रणब मुखर्जी पांच व छह जून 2014 को पश्चिम बंगाल (कोलकाता) का दौरा करेंगे, जहां वह पांच जून को आचार्य सतीश चंद्र मुखर्जी की 150वीं जयंती के कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। वह इसी दिन श्री आशुतोष मुखर्जी की 150वीं जयंती पर उनकी याद में भाषण भी देंगे।"
आचार्य सतीष चंद्र मुखर्जी ने भारत में राष्ट्रीय शिक्षा की रूपरेखा तैयार करने में अहम भूमिका निभाई थी। आशुतोष मुखर्जी एक शिक्षाविद थे और वह कलकत्ता विश्वविद्यालय के दूसरे भारतीय कुलपति थे।
राष्ट्रपति छह जून की दोपहर राष्ट्रीय राजधानी वापस लौट जाएंगे।