Home > Archived > राज्यपाल एम के नरायणन का जाना तय

राज्यपाल एम के नरायणन का जाना तय

राज्यपाल एम के नरायणन का जाना तय
X

कोलकाता | पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम के नारायणन का पद छोडना तय माना जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल आगामी 3 जुलाई को पद छोडने का ऐलान कर सकते हैं। इसी दिन राजभवन में उनका विदाई समारोह आयोजित किया जायेगा। उसके अगले दिन नारायणन सपरिवार दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे।
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक रह चुके 1955 बैच के आईपीएस एम के नारायणन ने 24 जनवरी 2010 को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था। इससे पहले वे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का दायित्व भी निभा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्र में सत्ता परिवर्तन के बाद विभिन्न राज्यों के राज्यपालों को बदलने की पहल शुरू की गई थीŸ। जिसके बाद कई राज्यों के राज्यपाल ने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि नारायणन ने शुरू में इस्तीफे की अटकलों को खारिज कर दिया था। इसी बीच विगत शुक्रवार को 36 सौ करोड के हेलीकाप्टर घोटाला मामले में सीबीआई ने उनसे पूछताछ की थी। उसके बाद उन्होंने पद छोडने का मन बना लिया।

Updated : 29 Jun 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top