Home > Archived > युवाओं को मिलेगा 25 लाख का ऋण

युवाओं को मिलेगा 25 लाख का ऋण

श्योपुर। यदि आप जिले मे स्वंय का उद्योग धन्धा स्थापित करना चाहते हैं, तो आप के लिए यह एक सुनहरा मौका है, क्योंकि जिले में उद्योग संचालनालय मधप्रदेश द्वारा प्रायोजित चार सप्ताही उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयेाजन किया जा रहा है। जिसमे स्वरोजगार इकाई स्थापना के इच्छुक युवाओं को स्थानीय संशाधनो पर आधारित उद्योग सेवा व्यवसाय इकाई स्थापना हेतु मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रशिक्षण दिलाया जाकर स्वारोजगार के लिए ऋण प्रकरण बनाए जाएंगे।
जानकारी देते हुए उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश 'सेडमैप' जिला समन्वयक एम के श्रीवास ने बताया कि जिले मे स्थानीय संशाधनो पर आधारित चार सप्ताही उद्यमिता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा। यह कार्यक्रम श्योपुर एवं करहाल मे आयोजित किए जाएंगे, जिसमे 30-30 युवाओ को साक्षात्कार कर शामिल किया जाएगा। विभाग की योजनाए, ऋण प्रकरण निर्माण, वाणिज्य कर, वीमा, विभिन्न पंजयीन, लाइसेनसिग, एनओसी, बैको की प्रकिृया आदि प्रशिक्षण पश्चात प्रमाण पत्र एवं 25 लाख रुपए तक के ऋण प्रकरण तैयार कर विभिन्न योजनाओ मे बैको को पे्रशित करेंगे।
ऐसे युवा आगामी 5 जुलाई तक आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन हेतु पात्रता आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष तक है। आराक्षित वर्ग को 5 वर्ष की छूट शिक्षा न्यूनतम 8 वी पास सभी जाति वर्ग एससी एसटी विकालाग एव महिला को प्रथमिकता दी जाएगी। 

Updated : 29 Jun 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top