Home > Archived > जनमानस

जनमानस

संत अनर्गल प्रलाप से बचें

श्री द्वारका जी के ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु स्वरुपानंद ने हाल ही में एक विवाद पूर्ण बयान दिया है। शिरड़ी के सांई की पूजा न की जाए, साथ ही कहा है कि साईं भक्तों का करोड़ों रुपए जमा करने का धन्धा चल रहा है। साईं भी संत थे अगर श्रद्धालु उनका मंदिर बना कर पूजा कर रहे हैं। तो क्या बुराई है।
हमारे देश में तो पेड़, पहाड़, नदी सकल प्रकृति को पूजते है। नेता-अभिनेताओं को पूज रहे है। तब शिरड़ी के साईं को पूजने से किसी को आपत्ति नहीं होना चाहिए, यह आस्था और विश्वास का मामला है। हमारे देश में 33 करोड़ रजिस्टर्ड देवी देवता है। इसके अलावा पाटियावाले, खटियावाले, बैरियावाले, बरगदवाले, कलूआ बाबा, भूरे बाबा जैसे अनगिनत आस्था के केन्द्र हैं। तब शिरड़ी के साईं तो सिद्ध फकीर थे, संतों को विवादित बयान से बचना चाहिए।

कुंवर वीरेन्द्र सिंह 'विद्रोही', ग्वालियर

Updated : 28 Jun 2014 12:00 AM GMT
Next Story
Top