रेत से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े
मुरैना। नगरा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगरा साहस का पुरा कच्चा रोड पर गुरुवार को चंबल रेत के अवैध रूप से भर तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने ट्रैक्टरों सहित आरोपी चालकों को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर लिये हैं। जानकारी के अनुसार नगरा साहस का पुरा के कच्चे रोड पर चंबल रेत भरकर ट्रैक्टर ले जाने की मुखबिर सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेत से भरे बिना नम्बर के आयशर 485 सिल्वर कलर को पकडकर चालक दिनेश पुत्र ग्यादीन मल्लाह 20 वर्ष निवासी भूप का पुरा को गिरफ्तार कर लिया। बिना नम्बर के दूसरे लाला रंग के महेन्द्रा टै्रक्टर 475 को अवैध रूप से चंबल रेत उत्खनन कर भरी ट्रॉली को गजराज सिंह पुत्र रामखिलाड़ी मल्लाह 25 वर्ष निवासी भूप का पुरा सहित दबोच लिया।
Updated : 27 Jun 2014 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire