बेहतर छात्रों के लिए खुला है देश में मंच : राष्ट्रपति

जबलपुर। जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों उपाधि लेकर छात्र गदगद हो उठे। समारोह में राष्ट्रपति ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र बेहतर करने के बाद इस स्थिति में पहुंचे हैं। अब इससे भी बेहतर करें। छात्रों के लिए देश में मंच खुला है। उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी दीक्षांत समारोह में शामिल होने दोपहर 12.50 बजे विश्वविद्यालय में तैयार हेलिपैड पर उतरे और दोपहर एक बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। दीक्षांत समारोह के दौरान उन्होंने 18 छात्रों को सम्मानित किया। जिसमें 15 छात्रों को गोल्ड मेडल और तीन छात्रों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। इस दौरान राज्यपाल रामनरेश यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया।

Next Story