जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

खिरकारी गांव में हुई घटना, नगर निरीक्षक की भूमिका संदिग्ध

मुरैना/सबलगढ़। तहसील सबलगढ़ की पंचायत खेरा डिगवार के मजरा खिरकारी में गुरुवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह दोनों पक्षों के बीच जमीनी विवाद बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों ने सबलगढ़ टीआई अशोक घनघोरिया पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दर्जनभर से अधिक लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
ग्राम खिरकारी निवासी मृतक विनोद कुमार पुत्र मांगीलाल शर्मा का जमीन पर कब्जे को लेकर श्रीगोपाल शर्मा आदि से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर 23 जून को रामकुमार पुत्र श्रीगोपाल, विशंभर पुत्र श्रीगोपाल, जितेन्द्र पुत्र श्रीगोपाल एवं श्रीगोपाल ने विनोद की लाठी, डण्डों से मारपीट कर दी थी, तब उनके द्वारा लाईसेंसी बंदूक से फायरिंग भी की गई थी। विनोद ने आरोपियों के विरुद्ध सबलगढ़ थाने में मामला भी दर्ज कराया था। गुरुवार की सुबह आरोपीगण अपने दर्जनभर अन्य साथियों के साथ विनोद के घर पहुंचे और लाईसेंसी बंदूक से फायर करना शुरू कर दिया। फायरिंग के दौरान एक गोली विनोद के पेट में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। फायरिंग के बाद आरोपी घटना स्थल से भाग गए। परिजन विनोद को सबलगढ़ अस्पताल ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। विनोद की गंभीर हालत को देखकर जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।
लेकिन ग्वालियर पहुंचने से पूर्व ही रास्ते में विनोद ने दम तोड़ दिया। मृतक का अंतिम संस्कार पुलिस सुरक्षा के बीच ग्राम खिरकारी में गुरुवार की शाम हुआ। पुलिस ने दर्जनभर से अधिक आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी बंदूक जमा करा लेते तो नहीं होती घटना
मृतक विनोद के शव को लेकर उसके परिजन कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने एडीशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सबलगढ़ टीआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि 23 जून को झगड़ा होने के बाद उन्होंने आरोपियों की लाईसेंसी बंदूक जमा कराने के लिए टीआई से कहा, लेकिन टीआई ने मामले की गंभीरता को नहीं समझा, नतीजन गुरुवार को आरोपियों ने विनोद की हत्या कर दी।
थाना प्रभारी पर गिरेगी गाज
घटना को लेकर एसपी इरशाद वली ने पूरी रिपोर्ट मंगाई है। सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट की जांच के बाद एसपी द्वारा सबलगढ़ टीआई अशोक घनघोरिया को निलंबित किया जा सकता है।
इनका कहना है...
हत्या का मामला दर्ज किया है, आरोपियों की तलाश की जा रही है, घटना की रिपोर्ट मंगाई गई है, जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
इरशाद वली
एसपी, मुरैना

तहसील सबलगढ़ की पंचायत खेरा डिगवार के मजरा खिरकारी में गुरुवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर
Next Story