रूपये में दो पैसे की बढ़त, कच्चे तेल में मजबूती

X
मुंबई | अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 60.10 पर खुला है। इससे पहले बुधवार को रुपया सुस्त रहा और 60.12 पर बंद हुआ था।
वहीं,इराक को लेकर चिंता बनी रहने की वजह से कच्चे तेल में मजबूती है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 106.6 डॉलर के स्तर पर है। जबकि ब्रेंट क्रूड 114 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सोने और चांदी में कमजोरी नजर आ रही है। कॉमैक्स पर सोना 0.25 फीसदी गिरकर 1319 डॉलर के स्तर पर है। वहीं, चांदी में 0.7 फीसदी की गिरावट है और भाव 21 डॉलर के स्तर पर है।
Next Story
